सरायकेला जिले के आदित्यपुर में जिले के पहले आइस फैक्ट्री की स्थापना की गई है ,आदित्यपुर के मांझी टोला संजय नगर में से सिंहभूम आइस डिपो की शुरुआत की गई है, जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को किया गया.आदित्यपुर में स्थापित सिंहभूम आइस डिपो जिले में स्थापित पहला बर्फ फैक्ट्री है, जहां फ्रोजन गैस जो आम घरों के रेफ्रिजरेटर में प्रयोग में लाया जाता है उससे बर्फ का निर्माण किया जाएगा, फैक्ट्री का उद्घाटन मंगलवार को अशोक सिंघल और उनकी धर्मपत्नी अलका सिंघल ने संयुक्त रूप से किया, इस मौके पर मौजूद कंपनी के प्रोपराइटर पीयूष सिंघल ने बताया कि यहां उचित दर पर लोगों को बर्फ उपलब्ध कराया जाएगा, वर्तमान में फैक्ट्री में बर्फ निर्माण की क्षमता 5.5 टन प्रतिदिन है जिसे आगे भविष्य में विस्तार किया जाएगा.
आदित्यपुर में खुला सरायकेला जिले का पहला बर्फ फैक्ट्री आधुनिक तरीके से होगा बर्फ का निर्माण
