जमशेदपुर /घाटशिला से कमलेश सिंह की रिपोर्ट
जमशेदपुर:जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र से डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने के लिए ले जाते हुए एक व्यक्ति को पूरे परिवार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार छोटा हाथी पर लदे मांस को पकड़ा गया है जबकि गाड़ी के साथ कारोबारी मोहम्मद इसराइल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त गाड़ी पर उसकी बीवी और बच्चे भी थे जिसको पुलिस थाने ले आई है बताया जाता है कि मोहम्मद इसराइल हल्दीपोखर का रहने वाला है और प्रतिबंधित मांस का कारोबार जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में करता है। रोक के बाद भी वह ऐसे ही टाटा एस गाड़ी में अपनी बीवी और बच्चे को आगे बैठा लेता था ताकि किसी को लगे कि वह परिवार के साथ आना जाना कर रहा है और गाड़ी में पूरा प्रतिबंधित मांस लादा होता था। पुलिस की चेकिंग में परिवार को आगे कर चकमा देकर भाग जाता था करीब डेढ़ क्विंटल मांस के साथ उसको गिर शुक्रवार को पकड़ा गया है। जिसकी सप्लाई जुगसलाई एरिया में वह करने वाला था जुगसलाई से आगे बागबेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग लगाई थी जहां गाड़ी रोकी गई तो परिवार को देखा लेकिन पुलिस ने पूरे गाड़ी की तलाशी ली जिसके बाद गाड़ी पर लगा हुआ मांस पकड़ा गया। गाड़ी में एक बत्तख भी था जिसको बेचने के लिए वह ले जा रहा था वह पुराना कारोबारी है जो प्रतिबंधित मांस की सप्लाई किया करता था।