Sat. Jul 27th, 2024

फोटो जर्नलिस्ट सारिक की मदद को आगे आया ऐसोसिएशन,सरायकेला डीसी ने मदद का भरोसा दिलाया

जमशेदपुर:आज AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन सरायकेला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी से मिला.जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद ऐसोसिएशन ने पहली बार उपायुक्त से बात की.ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने जमशेदपुर धतकीडीह के पत्रकार सारिक हुसैन के ईलाज हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया है.बता दें कि सारिक वर्षों तक प्रेस फोटोग्राफर का आईनेक्स्ट एंव दैनिक जागरण समेत कुछ अखबारों में काम कर चुके हैं.उनका बीते 30 जुलाई को एक्सीडेंट हुआ है जिसमें उनका घुटना चूर हो गया है और कोई हॉस्पिटल उनको एडमिट नहीं ले रहा है.उनका कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी ब्रह्मानंद अस्पताल ने उन्हें एडमिट किया लेकिन बजट और तारीख नहीं मिलने के कारण ईलाज नहीं हो पाया.सारिक का आॅपरेशन मुख्यमंत्री गंभीर ईलाज योजना में होना है,किंतु कोरोनाकाल के कारण अस्पताल के द्वारा सारिक का ईलाज नहीं हो रहा है.चूँकि ब्रह्मानंद अस्पताल सरायकेला जिले के कपाली में है इसलिए ऐसोसिएशन ने सरायकेला उपायुक्त से गुहार लगाई,अब जल्द ही उपायुक्त की पहल पर सारिक का ईलाज शुरू होगा.
ऐसोसिएशन की ओर से पहली बार मिलने वाले पत्रकारों ने पुष्पगुच्छ देकर उपायुक्त इकबाल आलम का स्वागत किया,जिसमें मुख्य रूप से कोल्हान महासचिव रासबिहारी मंडल,सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत सेन,शहरी सरायकेला जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,सुमन कर,उमाकांत कर,नवीन प्रधान,राहुल केसरी सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे.

Related Post