Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

पंसस का शपथ ग्रहण व प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में हुई बैठक, नवनिर्वाचित पंसस हुए शामिल।

पंसस का शपथ ग्रहण व प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में हुई बैठक, नवनिर्वाचित पंसस हुए शामिल।

गारु प्रखंड सह अंचल सभागार में 17 जून को पंचायत समिति सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रखंड प्रमुख तथा उपप्रमुख का चुनाव किया जाएगा। इसे लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गारू प्रखंड के सभी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन के द्वारा शपथ ग्रहण से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही प्रमुख तथा उप प्रमुख का चुनाव किस तरह किया जाना है जिसे लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि पहले प्रखंड प्रमुख उसके बाद उप प्रमुख का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए 17 जून को सभी पंचायत समिति सदस्य गारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जिसके बाद शपथ ग्रहण, नामनिर्देशन, नाम वापसी, मतदान समेत सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जाएगी।

Related Post