Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

लातेहार जिला में बिजली विभाग और पेयजल को बड़ी समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा: रवि डे

*लातेहार जिला में बिजली विभाग और पेयजल को बड़ी समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा: रवि डे*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। लातेहार जिला में बिजली और पेयजल की लच्चर व्यवस्था को देखते हुए। आने वाले शनिवार को समाजसेवी रवि कुमार डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लातेहार जिला प्रशासन के बिजली विभाग और पेयजल के निक्कमी अधिकारियों के खिलाफ चंदवा के इंदिरा गांधी चौक पर दिन के ग्यारह बजे पुतला दहन किया जाएगा। श्री डे ने कहा कि पूरे जिला के अंदर पानी और बिजली की वर्तमान समय मे बड़ी समस्या है। जनता इतनी भीषण गर्मी में बिजली और स्वच्छ जल के लिए तरह तरस रही और अधिकारी कार्यालय छोड़ फरार रहते है। कुछ लोग कभी मिलते है। तो सरकार के ऊपर अपने व्यथा सुना कर निकल लेते है। अधिकारी अपनी जवाबदेही कुछ समझते है। जनता अब उनकी कार्य की समीक्षा करेगी। कार्य नही करने वाले अधिकारियों पर जनता सड़क पर उतर कर भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर आंदोलन करेगी। जिसकी सभी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

Related Post