Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

बिजली आपूर्ति में घनघोर अनियमितता

बिजली आपूर्ति में घनघोर अनियमितता

 

अंधेर नगरी बन गई है झारखंड की राजधानी, उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431135682 सिर्फ एक छल है इसमें दिनांक 19.5.22 को फ़ोन शाम के 6 बजकर 11 मिनट पर लगाया गया जवाब मिला लाइट कब आएगी ये बताना मुश्किल है ,अभी ब्रेक डाउन है अपने छेत्र के संबंधित अधिकारियों का नंबर मांगने पर वो भी नहीं दिया जाता जिनका नंबर लगता है वे सीधे मुँह बात नहीं करते, समय पर बिजली भुगतान ना हो तो उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है, तो बिजली आपूर्ति में इतनी तत्परता क्यों नहीं रहती, हेल्पलाइन नंबर क्या महज हमारे बहलावे के लिए दिया गया है, या बिजली विभाग में अब काबिलियत नहीं है कि वह इस समस्या का निदान कर पाए । तो जनता किससे इन सवालों का जवाब मांगे? माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि इसका त्वरित हल निकालें ताकि उनकी जागरूक और ईमानदार जनता को राहत मिले, और सकारात्मक ऊर्जा का संचार उनमें हो।

 

सिन्धु मिश्रा

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग प्रदेश अध्यक्ष महिला सेल

Related Post