*जिला परिषद उम्मीदवार जीरा देवी नें की चुनावी कार्यालय का उदघाटन*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड जिला परिषद उम्मीदवार जीरा देवी नें अपने आवास के पास (अरमु मोड़) में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया। क्रम संख्या 2 ऑटो रिक्शा (टेम्पू) सिंबल पर मोहर मारने के लिए अपील कर रही जीरा देवी बताती है की वह क्षेत्रीय समस्या की हल हेतू लगातार काम करने को कृतसंकल्प है। प्रत्याशी जीरा देवी से ग्रामीण क्षेत्र में लगातार लोग जुड़ रहे हैं। मौके पर पवन कश्यप, कमरुद्दीन अंसारी, चंदन कुजूर, संजीत उरांव तथा कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।