महुआडांड़ बिरसा चौक के समीप चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा बिरसा चौक स्थित आईआरबी कैम्प के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा। सोमवार को पुआनि सुन्दर उरांव के नेतृत्व मे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की जांच कि गई।मोटरसाइकिल चालक के हेलमेट एवं अन्य कागजात देखे गये,।चार पहिया वाहन की डिक्की समेत अन्य जांच कि गई। मौके एएसआई सुंदर उरांव, आईआरबी के जवान मौजूद थे।