बरवाडीह थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शांति समिती की बैठक सम्पण । थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा आपशी शौहार्द के साथ मनाए पर्व विधि व्यवस्था खराब करने वाले पर सीधा होगा कानुनी कारवाई ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी
बेतला.- बरवाडीह:- लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर सोमवार को बरवाडीह थाना परिसर में ईद- उल- फितर त्योहार को लेकर शांति समिती की बैठक की गई। इस बैठक के अध्यक्षता बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय द्वारा किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा , इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर चौधरी, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मौजूद थे। वही इस बैठक में संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों की ईद उल फितर की त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण , प्रेम भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और उन्होंने कहा कि ईद खुशी का त्यौहार है। आप सभी लोग ईद का त्यौहार खुशी – खुशी से मनाएं एवं सभी पदाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस बैठक में उपस्थित बरवाडीह प्रखंड के बीस- सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, बरवाडीह सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, समाजसेवी हेसामुल अंसारी , ऐनुल होदा , सईद अंसारी , मंसुर आलम, भाजपा नेता मनोज प्रसाद , नन्द किशोर प्रजापति समेत इस बैठक में कई लोग मौजूद थे।