Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

राजनगर मुखिया प्रत्याशी के रूप में ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ रुपाली उराँव का कराया नामांकन।

  • राजनगर मुखिया प्रत्याशी के रूप में ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ रुपाली उराँव का कराया नामांकन।

गांव की सरकार बनाने में राजनगर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के रूप में रुपाली उराँव ने नामांकन किया।वहीं पूरे गाजे बाजे के साथ ग्रमीणों उनका समर्थन करते हुए राजनगर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया,नामांकन के बाद राजनगर पंचायत के उराँव टोला के सभी ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे,वहीं मुखिया प्रत्याशी रुपाली उराँव ने कहा हमारे पंचायत को सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण परिपूर्ण करना मेरा मुख्य उद्देश्य है।राजनगर की जनता ने मुझे मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है।मैं उनके भरोसे पर खरी उतरूंगी।वहीं उनके भव्य स्वागत पर मुखिया प्रस्ताव के रूप मेंवहीं उनके भव्य स्वागत पर मुखिया प्रस्ताव के रूप में सूरज महतो,एवं समर्थक नकुल महतो,नेपाल महतो,राम महतो,लखन महतो,जगदीश महतो,अजित उराँव, लाल बाबू उराँव,संचारी उराँव, मनोज खालको, होली सुंडी,मनुआ तियु, प्रवीन राऊत, श्रवण राऊत,तारक नाथ राऊत, शिवशंकर पाल ,एवं कई संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post