महुआडांड़ बिरसा चौक के समीप सीमेंट लदा वाहन से से टूटा नाली, प्रशासन की पहल के बाद नाली बनाने को राजी हुआ वाहन चालक।
महुआडांड़ बिरसा चौक के समीप दीपाटोली जाने वाले रास्ते में सीमेंट लदा वाहन से नाली और नाली के उपर लगा ढक्कन भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा वाहन चालक को समझाया बुझाया गया की नाली की मरम्मत ही करा दें। लेकिन वाहन चालक मानने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना महुआडांड़ थाना पुलिस को दी गई। महुआडांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को समझाया जिसके बाद वाहन चालक नाली मरम्मति की क्षतिपूर्ति के लिए राजी हुआ।