Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

महुआडांड़ माता चर्च में 130 बच्चों ने पहला प्ररम प्रसाद किया ग्रहण, सफेद वस्त्र धारण कर बच्चे पहुंचे चर्च।

महुआडांड़ माता चर्च में 130 बच्चों ने पहला प्ररम प्रसाद किया ग्रहण, सफेद वस्त्र धारण कर बच्चे पहुंचे चर्च।

 

महुआडांड़ प्रखंड में रविवार को माता चर्च संत जोसेफ में 130 बच्चों पहला परम प्रसाद संस्कार समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर सफेद वस्त्र धारण किए परम प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी बच्चे हाथों में मोमबत्ती लेकर जुलूस की शक्ल में पहुंचे।उनका चर्च में स्वागत किया गया।माता चर्च के मुख्य फादर सुरेश किडो ने विशेष पवित्र मिस्सा पूजा कराई, फादर ने अपने संदेश में संस्कार ग्रहण करने की प्रक्रिया और प्रभु यीशु के महिमा का गुणगान किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि परम प्रसाद संस्कार लेने से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है।इस संस्कार को ग्रहण करने से अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बच्चों को संस्कारी तथा अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया। साथ उनके माता पिता की कहा कि जैसा माता-पिता संस्कार देंगे बच्चे वैसा ही आगे बढ़ेंगे।जिस बच्चे ने आज परम प्रसाद ग्रहण किया उसके दिल में ईश्वर वास कर गए।मनुष्य के दिल में ही ईश्वर का मंदिर होता है।

 

 

वही इस कार्यक्रम में मुख्य प्रचारक आनंद टोप्पो के नेतृत्व में 130 बच्चों का पहला परम प्रसाद संस्कार लेने के साथ उनको अध्यतामिक रूप से तैयार करने में काफी सराहनीय योगदान रहा । वही बच्चो को अध्यतामिक ज्ञान के साथ नैतिक ज्ञान के साथ पहला परम प्रसाद ग्रहण करने हेतु सिस्टर स्वाति के द्वारा विशेष तौर पर तैयार किया गया।संस्कार करने वाले बच्चों ने ईश्वर का निवेदन किया व पाठ पढ़ा तथा ईश्वर का धन्यवाद देते हुए परम प्रसाद ग्रहण किया।साथ ही उपस्थित सभी मसीही समुदाय के लोगों को भी परम प्रसाद दिया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान मसीही महिला कोयल दल के द्वारा मसीह गान गाया गया।अंत में नाचगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही उपस्थित मसीहियो ने पहला परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को संस्कार लेने पर शुभकामनाएं दी। संस्कार समारोह में फादर रौशन केरकेट्टा, पतरस तिर्की, सेबेरिनयू लकड़ा कमल के साथ बच्चों को चार दिनों तक आध्यतामिक रूप से तैयार करने में भाइलेट एक्का, नीलम शालिनी लकड़ा, अनुष्का खेस,दीपिका टोप्पो, स्नेहा टोप्पो,करिश्मा टोप्पो, प्रबल बदला एवं दोमनिक आईन्द सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी व संस्कार लेने वाले बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Related Post