Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

सबुज बंगला सोसायटी द्वारा बदलाव और मानव सेवा की दिशा मे एक कदम और आगे बढ़ाया गया

जमशेदपुर : सबुज बंगला सोसायटी द्वारा बदलाव और मानव सेवा की दिशा मे एक कदम और आगे बढ़ाया गया. स्टेशन के पास बरसात के मौसम को देखते हुए कुछ जरूरतमंदो के बीच अन्न तथा वस्त्र का वितरण किया गया.सबुज बंगला सोसायटी के प्रमुख सदस्य श्री अरुण कुमार सिन्हा जी के निर्देश में सोसायटी अध्यक्षा मौसमी दास जी के द्वारा किया गया.इस कार्य में भास्कर दास,शुक्ला मुखर्जी,शुक्ला बनर्जी शामिल रहें,

Related Post