कुटमू निवासी मृत सुकन सिंह के परिजन से मिले बरवाडीह बीस-सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी परिजनों को सांत्वाना देते हुए कहा की सरकार के नियम के तहत हर सुविधा परिजनों को दिलाने का करेंगे काम ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के कुटमू निवासी सुकन सिंह के मौत बीते दिन कुटमू चौक के नजदिक अग्यात वाहन के धक्का से हुआ था जिसके बाद फिल्टु सिंह और सुकन सिंह के बेहतर इलाज के लिए स्थानिय लोगों के सहयोग से पलामू पीएमसीएच भेजा गया था
जिसके बाद इलाज के दौरान सुकन सिंह का डांक्टर ने मृत घोषीत कर दिया । मौत की खबर सुनते ही बरवाडीह बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ने परिजनो से मिलकर मृत सुकन सिंह के परिजन से मिले और सरकार के नियम के तहत हर सुविधा दिलाने का परिजनों का दिलाया भरोसा जल्द सभी सरकारी लाभ दिलाने करेंगे काम बरवाडीह बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ।