महुआडांड़ रांची मुख्य पथ पर कुरो मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में हुई एक की मौत।
महुआडाड कुरो मोड़ के समीप स्कुटी वाहन दुर्घटना में राजेश टोप्पो की मौत हो गई। जिसकी सुचना राहगिरों के द्वारा महुआडाड पुलिस प्रशासन को दिया गया। जिसके बाद महुआडांड़ थाना पुलिस दल बल के साथ पु 0 अ 0नि0 रविन्द्र महली घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेजा गया है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि कुछ दिन पूर्व त्यौहार मनाने को लेकर मृतक राजेश टोप्पो महुआडाड से अपना घर गुमला जिला के ग्राम तकरमा लसिया थाना बसिया गया हुआ था। महुआडांड़ लौटने के क्रम में महुआडांड़ रांची मुख्य पथ पर ग्राम कुरो के समीप रास्ते में बड़ा पत्थर से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक राजेश टोप्पो की पत्नी महुआडाड प्रखण्ड में सरकारी शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं।