आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-29 में 57.20 लाख रुपये की लागत से चार अलग-अलग योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. इसके तहत 7.90 लाख रुपये की लागत से पेवर्स ब्लॉक पथ, 17.20 लाख रुपये की लागत से सीवरेज-ड्रेनेस का जीर्णोद्धार एवं पेवर्स ब्लॉक पथ, 16.90 लाख रुपये की लागत से सीवरेज-ड्रेनेज का जीर्णोद्धार एवं पेवर्स ब्लॉक पथ और 17.20 लाख रुपये की लागत से सीवरेज-ड्रेनेस का जीर्णोद्धार एवं पेवर्स ब्लॉक पथ का वर्क होगा। इसका शिलान्यास नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव तथा उप महापौर अमित सिंह ने संयुक्त रुप से शिलापट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर कनीय अभियंता अनमोल गुप्ता सहित जगदीश मंडल, रामानन्द प्रसाद, भोगेन्द्र नाथ झा, जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, हरेराम दूबे, मनोज तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, अमितेश अमर, महेन्द्र, सुरेन्द्र प्रसाद, ललन शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, अनिल मिश्रा, दीनानाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।
आदित्यपुर: वार्ड संख्या 29 में मेयर ने किया 57.20 लाख की 4 योजनाओं का शिलान्यास

