*हिंदू नव वर्ष को लेकर बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में निकाली गई भव्य शोभायात्रा , प्रशासन दिखी मुस्तैद*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- शनिवार को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में प्रखंड की हिंदू नव वर्ष कमेटी के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसकी शुरुआत प्रखंड मुख्यालय के पंचमुखी मंदिर परिसर से की गई जिसमें भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने हिस्सा लिया जहां सभी के हाथों में भगवा झंडे लहरा रहे थे । शोभायात्रा की शुरुआत पंचमुखी मंदिर से किए जाने के बाद आदर्श नगर गढ़वाटॉड , बाज़ार , बस स्टैंड , रेलवे कॉलोनी , होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा के पास प्राचीन पहाड़ी मंदिर में जाकर संपन्न हुआ जहां इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।
वही शोभायात्रा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को प्रखंड प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क और मुस्तैद थी जा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर कुमार जानू , बंधन भगत दल बल के साथ पूरे शोभायात्रा मुस्तैद थे ही साथ ही शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी । इस दौरान जिला परिषद की अध्यक्ष सुनीता कुमारी , सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र शाह , पूर्व मुखिया कालो देवी , आशुतोष सिंह चेरो ,महिला समाज सेवी संतोषी शेखर अमरेंद्र सिंह ,लक्ष्मण मिस्त्री, विवेक सिंह दिलीप सिंह यादव ,मनोज प्रसाद, रेखा पाठक, सुनील सिंह ,विकास कुमार सिंह, पारस जायसवाल ,आनंद गुप्ता हेमंत कश्यप, ज्वाला प्रसाद, मनोज प्रसाद, अतुल कुमार सिंह उज्जवल कुमार ,नरेश चौरसिया चंद्रशेखर प्रसाद ,दीपक राज दीपू ,साहिल सिंह , चंदन सिंह , सुबोध चंद्रवंशी समेत काफी सख्या में लोग शामिल थे ।