Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बिना प्लानिंग के मानगो पुल के मरम्मतीकरण के कारण लोगों को हो रही परेशानी, विकास सिंह।

Vikash singh

भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि बिना प्लानिंग के मानगो पुल का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है किसी प्रकार की प्लानिंग नहीं की गई हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 में सभी विद्यालय, कॉलेज एवं कारपोरेट के ऑफिस बंद थे सभी कार्य घर से ही लोग निष्पादित करते थे जिसके कारण सड़कों में वाहन का चलन बहुत ही कम था ,कोबीड 19 के प्रभाव कम होते ही विद्यालय , कालेज एवं कारपोरेट के ऑफिस खुल गए सड़कों में वाहन का दबाव बढ़ने लगा जैसे ही सभी प्रतिष्ठान खुले वैसे ही मानगों का जीवन रेखा जयप्रकाश सेतु का मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया । एक लाइन को पूरी तरह बंद कर दिया गया । जिसका दुष्परिणाम या हुआ पूल में लोगों को घंटों जाम में खड़ा रहना इस भीषण गर्मी में पड़ रहा है अगर कोई मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहा होगा तो वह मरीज सुरक्षित अस्पताल पहुंचेगा कि नहीं इसकी गारंटी नहीं हैं । जब सड़कों में वाहन कम थे तब क्यों नहीं पुल का मरम्मतीकरण आरंभ हुआ । इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष के आगमन की तैयारी लोग कर रहे हैं साथ ही चैती छठ एवं महा रामनवमी का त्यौहार भी मुहाने में आकर खड़ा है भीषण गर्मी में जहां लोगों को कुछ मिनट खड़ा होना मुश्किल है वही पुल जाम रहने के कारण बुजुर्गों और बच्चों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है भाजपा नेता विकास सिंह ने आज ट्रैफिक डीएसपी से दूरभाष में बात की और लोगों को समस्या कम से कम हो इस पर ध्यान रखने को कहा ।

Related Post