*बढ़ती बेतहाशा महंगाई से आमजनता त्राहिमाम : अयुब खान*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 28 मार्च 2022 को, चंदवा संयुक्त किसान मोर्चा के दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले अन्नदाता किसानों और श्रमिकों ने अलौदिया पंचायत में गेहूं, चना, प्याज की फसल लगे खेत पर रशोई गैस सिलेंडर, हसुवा, टांगी कोड़ी हाथों में लेकर प्रदर्शन किया, इसका नेतृत्व झारखंड राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष अयुब खान कर रहे थे, प्रदर्शनकारी किसान श्रमिक विरोधी नीति वापस लो, रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के दाम कम करो, महंगाई कम करो, किसानों की आय दुगनी करो, फसल की लागत का डेढ़ा दाम दो, किसान विरोधी मोदी सरकार होश, नीजिकरण की नीति बंद करो, युवाओं को नौकरी, नए लेबर कोड नहीं चलेगा जैसे नारे लगा रहे थे,
श्री खान ने प्रदर्शन में शामिल किसान श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि
तीन महीने बीतने के बाद भी केंद्र में भाजपा की नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसान आंदोलन को दिए आश्वासन पर अमल नहीं कर सरकार ने किसान विरोधी नीयत जाहिर किया है,
लखीमपुर खीरी में किसानों की छाती में गाड़ी चढ़ाने वालों को बचाने और बेकसूर किसानों को फंसाने का काम युपी की योगी सरकार कर रही है,
केंद्रीय मंत्री के बेटे को जमानत मिल जाती है जबकि इसी मामले में फंसाए गए किसान अभी भी जेल में बंद हैं, मोनू मिश्रा के बाहर निकलने के बाद इस मुकदमे के एक प्रमुख गवाह पर हमला किया गया,
एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों को नहीं दिया जा रहा है
पेट्रोल डीजल रशोई गैस सिलेंडर में लगातार बढ़ रही बेतहाशा किमतों से लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है जिसपर सरकार सुध लेने को ही तैयार नहीं है,
महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन इस ओर केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है, आज महंगाई अपनी सारी सीमाएं लांघ चुकी है बावजूद केंद्र की मोदी सरकार मुकदर्शक बन कॉरपोरेट पक्षिय ठेका प्रथा कानुन ला रही है, निजीकरण कर लोगों के रोजगार छीनने का साजिश रचा जा रहा है, रोजगार नहीं मिलने के कारण पढे लिखे युवाओं की लंबी फौज खड़ी हो गई है,
सरकार मनरेगा के तहत मजदूरी की राशि को बढ़ाए, जहां भी ठेके पर कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें पेरोल पर या फिक्स्ड टर्म के लिए नौकरी पर लिए जाने की मांग की हम मांग करते हैं, सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है जिसका हम हमेशा किसानों और श्रमिकों के साथ मिलकर प्रतिकार करेंगे,
प्रदर्शन में झारखंड राज्य किसान सभा जिला अध्यक्ष अयुब खान, माकपा जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, ललन राम, मनु उरांव,
विजय मुचू, अल्फ्रेड मुचू, फुलकुमारी सुरीन, असरीता मुचू, नथनियल सुरीन, राहुल मुचू, दानियल सुरीन, सुमन कुमारी, सरोजनी कुमारी, पुनम कुमारी, कलावती देवी, पवन सिंह, मुन्ना सिंह, संतु ठाकुर, मो0 इफ्तेखार बड़कु व अन्य शामिल थे।