Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लखमी चंद्र विशम्भरनाथ(आगरावाले) वाले स्मृति भवन उद्घाटन समारोह।

लखमी चंद्र विशम्भरनाथ(आगरावाले) वाले स्मृति भवन उद्घाटन समारोह।

 

महुआडांड़ प्रखंड में दिन रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्मृति भवन का उद्घाटन किया गया। जहाँ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चंद्र कुमार बेसरा ने सभी अतिथि को पुष्प अर्पित कर ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। एवं इसी के साथ बने नए भवन में सभी अतिथियों के साथ बैठकर हवन के कार्यक्रम जो कि सर्वेश पाठक के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कराया गया। वहीं आगरा से आए हुए हरेंद्र सिन्हा , बीरेंद्र सिंह एवम् उनके साथ आए हुए सभी लोग का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं के द्वारा संगीत प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष राम जयसवाल, अजय उरांव , बजरंग दल विभाग सायोंजक सूरज साहू , चन्द्र बेसरा ,राजेन्द्र सोनी , राजपति सिंह , सलेंद्र सिंह, आरती कुमारी सुमनती कुमारी सभी शिक्षक गण एवम् छात्र छात्राओं में दीपक नागेसिया , अरुण नागेसिया ,सोनी कुमारी ,पूजा कुमारी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related Post