*आरओएच कर्मी बालकृष्ण को विभागीय परीक्षा में मिली सफलता वेल्डर से बने जेई , मुगलसराय हुआ तबादला*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- बरवाडीह आरओएच में बतौर वेल्डर के पद पर काम कर रहे बिहार के सीतामढ़ी निवासी बालकृष्ण कुमार ने रेलवे की विभागीय परीक्षा को पास करते हुए सफलता प्राप्त की और अब उन्हें वेल्डर से जेई बनाया गया साथ ही उनका तबादला मुगलसराय भी कर दिया गया है जिसके बाद रविवार को विभागीय सभागार में बालकृष्ण के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने शिरकत की । कार्यक्रम के दौरान बालकृष्ण के साथ काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा बारी-बारी से बालकृष्ण को माला पहनाकर सम्मानित करने का काम किया गया साथ ही साथ सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता समेत अन्य अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा बालकृष्ण को उपहार भेंट कर के सम्मानित करने का भी काम किया गया । इस दौरान सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने कहा कि सरकारी सेवा में आना ही एक बड़ी सफलता है और सेवाकाल के दौरान अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार ते हुए एक और बड़ी सफलता प्राप्त करके बालकृष्ण में अपने डिपो के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ते हुए सभी का नाम रोशन किया है जो सभी के लिए प्रेरणा है । वही बालकृष्ण ने कहा की बरवाडीह डिपो में 7 साल की सेवा के दौरान बेहतर अनुभव के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को मिला और इसी का नतीजा है कि मुझे विभागीय परीक्षा पास करने को लेकर तैयारियों में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा सभी अधिकारियों और शक्कर इमो का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं । इस दौरान पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रॉली शेड के इंचार्ज मिथिलेश राम ने अपने शायराना अंदाज में विदाई देते हुए बालकृष्ण को सम्मानित करने का भी काम किया । इस दौरान मौके पर सीडब्लूएस जुगनू दास , ट्राली शेड इंचार्ज मिथलेश राम आरओएच इंचार्ज आर के उरांव , स्ट्रोर इंचार्ज सरोज सिंह , रेलवे विद्युत विभाग वरीय अनुभाग अभियंता शिवा दास, अजीत कुमार मिश्रा ,निर्मल कुमार मंडल , एनके सिंह , शैलेश कुमार , जितेंद्र चौधरी ,दिलीप सिंह ,बृजेश कुमार प्रकाश पंडित ,राजकुमार राय, सचिन कुमार ,आलोक कुमार ,अक्षय कुमार, शंकर प्रसाद, संतोष राजा, संदीप कुमार , समेत काफी संख्या में अधिकारी और कर्मी मौके पर मौजूद थे ।