विधायक रामचंद्र सिंह से मिलकर सरइडीह शिव मंदीर को पर्यटन से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने किया मांग ,विधायक ने कहा जल्द पर्यटन जोड़ी जाएगी सरइडीह शिव मंदीर ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क के नजदिक सरइडीह शिव मंदीर का विकास के लिए सरइडीह के ग्रामीणों ने मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह से मिलकर शिव मंदीर को पर्यटन से जोड़ने के लिए मांग किया जिसके बाद विधायक ने कहा की जल्द ही सरइडीह शिव मंदीर को पर्यटन से जोड़कर विकास किया जाएगा जिससे पर्यटक देश विदेश के लोग सरइडीह मंदीर को देखने आएंगे सरइडीह मंदीर के साथ साथ गांव का भी विकास किया जाएगा ।मौके पर सरइडीह शिव मंदीर के अध्यक्ष जोखन प्रसाद नवल प्रसाद ओम प्रकाश गुप्ता उमेश प्रसाद राजू प्रसाद सोनू कुमार विवेक सभी कमेटी के साथ साथ ग्रामीण भी रहे उपस्थित ।