Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

शांति व्यवस्था के साथ-साथ आम जनों के हित का ख्याल भी रखना सीआरपीएफ का दायित्व:- कमांडेंट प्रमोद कुमार साहु ।

*शांति व्यवस्था के साथ-साथ आम जनों के हित का ख्याल भी रखना सीआरपीएफ का दायित्व:- कमांडेंट प्रमोद कुमार साहु ।*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला – सीआरपीएफ 112 वी बटालियन के द्वारा बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेतला औऱ पोखरीकला पंचायत के ग्रामीणों के बीच सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जांच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू के साथ-साथ सहायक कमांडेंट अनु शर्मा और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने शिरकत की । सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से कैंप के आसपास स्थित पंचायतों के ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ के माध्यम से कंबल सोलर लाइट बाल्टी रेडियो के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल क्रिकेट वॉलीबॉल किट और छात्र छात्राओं के बीच पठन-पाठन को लेकर स्कूल बैग और अन्य सामग्री के वितरण करने का काम किया गया । इस दौरान कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ की स्थापना का उद्देश्य नक्सलवाद के खात्मे और विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के हर जरूरत और हित का ख्याल रखना भी है जिसके तहत आए दिन स्थानीय सीआरपीएफ कैंप के माध्यम से सिविक एक्शन कार्यक्रम मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहा है जिस का भरपूर फायदा स्थानीय लोगों को देने का प्रयास किया जा रहा है ।

इस दौरान सहायक कमांडेंट अनु शर्मा ने कहा कि क्षेत्रों के ग्रामीण काफी सरल और मिलनसार हैं जिनके बीच रहकर अपने परिवार के जैसे अनुभूति होती है और ऐसी स्थिति में उनके हर सुख-दुख को समझना उनकी मदद के लिए आगे आना हम सबका मानवीय दायित्व है

इस उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस दौरान मौके पर पंचायत क्षेत्र की मुखिया एलिस एकक्का प्रभारी माया देवी जयप्रकाश रजक समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग और ग्रामीण मौजूद थे

Related Post