*सी आर पी एफ 1/12 B.के पुरी टीम सुख दुख में ग्रामीणों के साथ है कमांडेट ,प्रमोद कुमार साहु ।*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला -.सी आर पी एफ के 1/12 बटालियन के द्वारा बरवाडीह प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरी कला में बेतला अखरा 1/12 बा,के कमांडेट प्रमोद कुमार साहु सहायक कमांडेंट अनु शर्मा बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट पी के साहु सहायक कमांडेंट अनु शर्मा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेतला अखरा पोखरी कला कुशहा बथान भुताही टोला पोखरी खुर्द पोखरी कला कोलपुरवा समेत आधे दर्जन से अधिक गांव के लगभग 500 से अधिक ग्रामीणों के बीच सोलर लाइट रेडियो बर्तन समेत कई जरूरत के सामग्री का वितरण करने का काम किया गया जिससे सामान पाने के बाद मौजूद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी का माहौल भी देखा गया ।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कमांडेंट पी के साहु ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की सीआरपीएफ जहां नक्शल प्रभावित क्षेत्रो में नक्शल अभियान को लेकर पिकेट स्थापित तो जरूर की गई है पर ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ का कोई भय का माहौल ना बने बल्लिक सीआरपीएफ और ग्रामीण के बीच एक परिवार सम्बंध स्थापित हो ऐसे उद्देशय सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन लगातार हमारे कैम्प के अधीन आने वाले क्षेत्रो में किया जा रहा है साथ ही साथ इन क्षेत्रो में रहने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर और खेल के प्रति बेहतर बनाने को लेकर खेल सामग्रामी का वितरण के साथ साथ कई प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं ।वहीं मौके पर मौजूद द्वितिय कमाण्डेट अनु शर्मा ने बोली की सीआरपीएफ हर सुख-दुख में ग्रामीणों के साथ है जब भी किसी तरह की समस्या हो तो बेतला अखरा पिकेट पर आकर अपना समस्या को बता सकते हैं हर सम्भव सीआरपीएफ सहयोग के लिए तत्पर है वहीं बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा की आज बहुत ही खुशी की बात है जो सैकड़ों ग्रामीणों से मिलकर सुख दुख की बात सुनने का मौका मिला हमलोग सिवील पुलिस और सीआरपीएफ एक दुसरे का सहयोगी है किसी तरह का कोई परेशानी हो तो हमलोग से बेखौफ अपना बात को बता सकते हैं पुलिस आपलोग के सहयोग के लिए है । मौके पर पोखरी कला मुखीया एलिस एका बेतला मुखीया माया देवी ,जय प्रकाश रजक असलम अंसारी राजेंद्र परहीया अजय कुमार संतोषी सिंह बिष्ट राम अजय कुमार मोची अमेरिका सिंह सैकड़ों ग्रामीणों ने कैम्प में पहुंचकर उठाया लाभ ।