Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

पोटका क्षेत्रों में होली एवं शबे बरात को लेकर प्रशासन अलर्ट विभिन्न जगह में कि फ्लैग मार्च

होली एवं शबे बरात को लेकर प्रशासन अलर्ट वही हल्दीपोखर, हाता समेत कई जगहों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ताकि लोगों में यह विश्वास जगाया जा सके कि हम आपकी सुरक्षा में मुस्तैद हैं | फ्लैग मार्च में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा एवं कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास, एसआई गौतम कुमार सीआई विनय पूर्ति समेत साथ में पुलिस बल मौजूद रहे | हल्दीपोखर बाजार, रंकनी मंदिर, मुस्लिम बस्ती आदि जगहों में विशेष पुलिस बल की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है | ताकि होली एवं शबे बरात शांतिपूर्ण संपन्न हो सके | मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह प्रेम और भाईचारा का पर्व है शांतिपूर्ण ढंग से होली एवं शबे बरात को बनाएं यही मैं आमखास से अपील करता हूं | पर्व भाईचारे का संदेश देता है |

Related Post