होली पर्व और शब ए बरात को लेकर दिए मुबारकबाद
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद नाजीमा परवीन पति मनान अंसारी जिला परिषद प्रत्यासी बरवाडीह ने पुरे बरवाडीह पश्चिमी क्षेत्र के जनताओ को होली पर्व और शब ए बरात का शुभकमानाए देते हुए कहा की होली पर्व और शब ए बरात पर्व एक साथ मनाने का मौका मिला है इसलिए आपशी भाईचारे के बाद शांति से पर्व मनाना है ।जिससे पुरे जिले में बरवाडीह का नाम रौशन हो ।