30 किमी की दूरी तय कर रक्तदान करने पहुंचे हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार आदर्श रविराज
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 16 मार्च 2022 को चंदवा से लातेहार पहुंचे दैनिक अखबार हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार आदर्श रविराज ने रक्तदान कर इन्हें जीवन देने का पुण्य कार्य किया। अजय प्रसाद लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती हैं इन्हें ओ पॉजिटिव की रक्त की आवश्यकता थी जब ब्लड बैंक लातेहार में उपलब्ध नहीं था । जैसे ही इसकी जानकारी वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के सह संयोजक सह नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू के विश्वविद्यालय संयोजक कुमार नवनीत को मिली तत्काल उन्होंने एसोसिएशन के सचिव विकास कांत पाठक से संपर्क किया एवं बताया कि वे आदर्श रविराज जी को लेकर लातेहार पहुंच रहे हैं कुमार नवनीत व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लेकर ब्लड बैंक लातेहार पहुंचे एवं रक्तदान करवाया। एसोसिएशन के सचिव विकास कांत पाठक, श्याम अग्रवाल ,धर्मेंद्र जायसवाल ,नागमणि कुमार ,मिलन शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदाता आदर्श रवि राज के साथ साथ इनसे कुमार नवनीत समन्वय स्थापित कर लातेहार से चंदवा पहुंच रक्तदान के लिए दोनों के प्रति आभार प्रकट किया है।