Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

रेलवे परिसर पर प्रदर्शन कल, तैयारी पूरी

रेलवे परिसर पर प्रदर्शन कल, तैयारी पूरी

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। मालहन पंचायत के केकराही गांव के समीप रेलवे प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने के खिलाफ दिनांक 06 मार्च 2022 को केकराही स्थित पोल संख्या 175/17 रेल परिसर पर आयोजित प्रदर्शन के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है, इस आशय की जानकारी झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, नीरज गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर दी है, उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की सफलता के लिए माल्हन के नीरज गुप्ता, युवा झामुमो नेता जतरू कुमार मुंडा, रूपलाल गंझू, अबुल अंसारी, मनपूरण गंझु, रघु गंझू आदि के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ग्रामीण बैरिकेडिंग से रेलवे विभाग के प्रति काफी नाराजगी है।

Related Post