मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कुटमू मोड़ पर नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास.
बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।
_बेतला /बरवाडीह:-मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को कुटमू मोड़ पर केचकी बरवाडीह मुख्य पथ के 9 वें किलोमीटर मे आरसीसी नाली निर्माण कार्य का जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग चौबीस लाख का किया शिलान्यास।इस दौरान मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा पिछले 10 वर्षों में मनिका विधानसभा में विकास नाम का कोई कार्य ही नहीं हुआ है। व्यवस्था भी पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी थी। अपने कार्यकाल के दौरान सिस्टम को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा हूँ। इसे और बेहतर तरीके से पूर्ण रूप से पटरी पर लाया जाएगा। सरकारी तंत्र को बेहतर करते हुए विकास की लंबी लकीर खींचने के लिए वे पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं।विधायक ने कहा कि मनिका विधानसभा की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मनिका विधानसभा के विकास की बागडोर उन्हें सौंपा है उस पर वो पूरी तरह खरा उतरने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।वही मौके पर ,20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू जिला परिषद प्रतिनिधि मनान अंसारी अजय कुमार सिंह उर्फ बिट्टू दीपू तिवारी समसुल अंसारी हेसामूल अंसारी उमेश गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता भगवान साव उपमुखिया जयप्रकाश रजक,अजय चंद्रवंशी,समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।