Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लातेहार-लोहरदगा के सीमावर्ती इलाकों में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है।भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद

लातेहार-लोहरदगा सीमावर्ती जंगल से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद

 

लातेहार-लोहरदगा के सीमावर्ती इलाकों में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों के जखीरे को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 20 हथियार शामिल हैं।

 

पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि बरामद हथियारों में एक एलएमजी, एक थ्री फिफ्टीन का राइफल, दो इंसास, तीन सेमी-ऑटोमैटिक राइफल, पांच थ्री नट थ्री राइफल और आठ एसएलआर शामिल हैं। हालांकि हथियारों की बरामदगी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी। तय है कि सुरक्षाबलों को सफलता मिली है।

 

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान पकड़े जाने के डर से कुख्यात नक्सली रवींद्र गंझू ने सभी नक्सलियों के पास से हथियार जमा करा दिए थे। इसके बाद हथियारों को जंगल में छिपा दिया गया। 18 फरवरी को दस्ते में शामिल कुछ नक्सली आम ग्रामीणों के वेश में भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। अब सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

Related Post