Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

युक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द भारत लाए मोदी सरकार : अयुब खान

*युक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द भारत लाए मोदी सरकार : अयुब खान*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*बरवाडीह के छात्रा राजनंदनी यूक्रेन में फंसी हुई है मेडिकल की पढ़ाई कर रही

 

*लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर युक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित जल्द भारत वापस लाने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार से की है*

 

*उन्होंने कहा है कि रुस और युक्रेन के बीच हो रही भीषण जंग में लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बाजार निवासी मनोज प्रसाद की पुत्री राजनंदनी यूक्रेन में फंसी हुई है, वह युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी*

 

*उन्होंने आगे कहा कि भारत के अलग अलग प्रांतों से पढ़ाई करने गए करीब बीस हजार छात्र छात्राएं युक्रेन में फंस गए हैं, छात्रों के पास पैसे और खाद्यान्न की कमी हो गई है, कई छात्र भी बिमार हैं ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं, छात्र लगातार भारत सरकार से अपने वतन घर वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि युक्रेन में जो छात्र इस समय फंसे हैं उनके माता पिता को अपने फंसे बेटे बेटियों की जान के लिए काफी चिंता हो रही है, युक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षा और खाने पीने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई, केंद्र सरकार को छात्रों को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए समुचित कदम उठाना चाहिए*

 

*अयुब खान ने कहा कि जंग से आजतक किसी का भला नहीं हुआ है, इसमें दोनों तरफ के जान माल का भारी नुकसान होता है साथ ही दुसरे देशों में भी इसका असर पड़ता है, अन्य देश के नागरिकों को भी नुकसान उठाना पड़ता है*

 

*तत्काल प्रभावी कदम उठाकर छात्राओं को भारत लाने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार से है*।

Related Post