बेतला नेशनल पार्क में लगे चिल्ड्रेन पार्क देखरेख के अभाव में हो रही खराब ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला नेशनल पार्क के अंदर मुख्य द्वार के बगल में चार माह पुर्व लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के आदेश पर वन विभाग के सहयोग से पार्क के अंदर चिल्ड्रेन पार्क लगाया गया था जिसके बाद कोविड को लेकर पार्क के साथ चिल्ड्रेन पार्क भी बंद हो गया लगातार पार्क बंद रहने के कारण चिल्ड्रेन पार्क भी बंद रहा जिसके कारण पुरी तरह से चिल्ड्रेन पार्क देखरेख की अभाव में छतिग्रस्त होते दिख रहा अगर समय रहते देखरेख नहीं की गई तो सभी बच्चे का मनोरंजन पार्क खराब हो जाएगा साथ अगर समय रहते पार्क और चिल्ड्रेन पार्क खोल दिया जाता तो सभी जानवर और चिल्ड्रेन पार्क सुरक्षित हो जाएगा इसलिए जिला प्रशासन से चिल्ड्रेन पार्क को खोलवाने के साथ साथ देखरेख करने के कर्मी नियुक्त करने की किया मांग ग्रामीणों ने ।

