Breaking
Thu. Jan 2nd, 2025

लातेहार के 6 छात्राओं का इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू रांची में नामांकन नहीं हुआ

लातेहार के 6 छात्राओं का इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू रांची में नामांकन नहीं हुआ

 अबतक चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

अभिभावकों ने बेटियों का नामांकन के लिए शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर को सौंपा ज्ञापन,

 

राज्य में 74 छात्राएं हैं जो इसी सत्र की परीक्षा में सफल हुई है उनका भी नामांकन नहीं हुआ है

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी लातेहार ने भी पत्र लिखकर बुंडू विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नामांकन के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने को कह चुके हैं

 

छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र ही किया जाय शुरू : अयुब खान

 

लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि

लातेहार जिले की 6 छात्राओं का इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू (रांची) में अबतक नामांकन नहीं हुआ है,

अभिभावकों ने दिनांक 15 फरवरी 2022 को शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार और क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर रांची को ज्ञापन सौंपकर बेटियों का बुंडू (रांची) इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन शीघ्र कराने की भी मांग कर चुके हैं इसके बाद भी अबतक नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया है,

नामांकन के लिए अभिभावक चक्कर लगा रहे हैं,

अयुब खान ने बताया कि इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू (रांची) सत्र 2020 – 21 में वर्ग 6 में नामांकन के लिए जैक द्वारा चयन परीक्षा 8 नवंबर 2020 को लिया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम आठ जनवरी 2021 को प्रकाशित हुआ, इसमें छात्राओं को सफल हुए साल भर होने को है, किंतु नांमाकन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुआ है,

नामांकन के लिए किसी तरह की सुचना अभिभावकों को नहीं मिल रही है, जिसके कारण छात्राओं के माता पिता अभिभावक गण बेटियों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं तथा सफल हुए बच्चियों का भविष्य अधर में है,

छात्राओं को वर्ग 6 में नामांकन कराना है इसके लिए अभिभावक चक्कर लगा रहे हैं,

जिन छात्राओं का नामांकन कराना है उनमें माही शेखर, सावित्री कुमारी, स्वपनिल सौरभ, सिवांगी राज, राज नंदनी, प्रेरणा रानी सभी लातेहार शामिल हैं,

इसके अलावा राज्य में 74 छात्राएं हैं जो इसी सत्र की परीक्षा में सफल हुई है उनका भी नामांकन नहीं हुआ है और उन बेटियों का भी भविष्य अधर में है,

जबकि 2017 – 18 और 2018 – 19 एवं 2019 – 20 सत्र में चयनित हुए छात्राओं का नामांकन इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू (रांची)

में हो चुका है और वे छात्राएं अध्यनरत हैं, तीन सत्र की छात्राएं पढ़ रही हैं लेकिन 2020- 21 सत्र में चयनित छात्राएं नामांकन के लिए आज भी आस देख रही हैं,

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी लातेहार ने पत्रांक 873 दिनांक 23/08/2021 को प्रधानाध्यापक, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुंडू (रांची) को पत्र लिखकर नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के सत्र 2020 – 21 के 6 वर्ग में नामांकन के लिए सफल छात्र – छात्राओं के आवेदन प्रपत्र एवं संलग्न अभिलेखों की मुल प्रति हस्तगत कराने हेतु निर्देश दिया था,

पत्र में रौल नंबर 1153146 आवेदक का नाम माही शेखर, रौल नं 1153575 सावित्री कुमारी, रौल नं 1151607 स्वपनिल सौरभ, रौल नं 1151146 सिवांगी राज, रौल नं 1153151 राज नंन्दनी, रौंल नं 1151155 प्रेरणा रानी रजक है कि जिक्र करते हुए नामांकन के लिए अग्रतेर कार्रवाई करने को कहा था इसके बाद भी छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाई है,

बच्चियों का उज्जवल भविष्य के लिए अयुब खान ने नामांकन की प्रक्रिया अति शीघ्र शुरू कराने की मांग शिक्षा मंत्री जग्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से की है।

Related Post