Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

लातेहार : भाकपा माओवदी व पुलिस के बीच शुक्रवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के केदलीटोला जंगल में मुठभेड़ हुई है। एक 47 समेत अन्य सामान बरामद* 

*पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, एक 47 समेत अन्य सामान बरामद*

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार : भाकपा माओवदी व पुलिस के बीच शुक्रवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के केदलीटोला जंगल में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान मुठभेड़ में दोनो ओर से लगभग एक सौ राउंड गोलियां चली है। मुठभेड़ के बाद पुलिस केदलीटोला व नारायणपुर समेत लातेहार-लोहरदग्गा जिला के सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से लातेहार व लोहरदगा सीमा क्षेत्र के जंगलों मे पुलिस के द्वारा माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

शुक्रवार को छापामारी में निकली पुलिस के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई। उन्होंने आगे बताया कि आधा घंटे तक चले इस मुठभेड़ मे पुलिस को भारी पड़ता देख कर माओवादी जंगलों में भाग गये। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च आपरेशन मे भारी मात्रा में गोली, मैगजीन व एके 47 रायफल बरामद किया है। उन्होने बताया कि सर्च आपरेशन में काफी मात्रा में जेलेटीन, तार, वॉकी टॉकी, मोटरसाइकिल की चाबियां, पीठू व दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की गयी है। उन्होने कहा कि इलाका काफी दुर्गम व दुरूह है, बावजूद इसके पुलिस पूरी मुस्तैदी व सर्तकता के साथ अभियान चला रही है।

Related Post