बेतला , झारखंड सरकार के राज्य मंत्री सत्यानन्द भोगता को पलामू जाने के क्रम में दुबियाखाड में मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया शौवागत ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के राज्य मंत्री सत्यानन्द भोगता रांची से पलामू के दौरा पर शुक्रवार को पहुंचे जिसके बाद मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र के नजदिक दुबियाखाड मोड़ पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शौवागत किया ।
और अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराए ।जिसपर मंत्री सत्यानन्द भोगता ने गम्भीरता से लेते विचार कर समस्या को जल्द दुर करने का भरोसा दिलाया ।मौके पर अखलेश यादव विवेक कुमार समसूल अंसारी जितन सिंह रंजीत सिंह कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित ।