Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ ओरसा पंचायत के ग्राम शीशाडीह निवासी सुमन नगेसिया भालू के हमले से हुआ घायल।

महुआडांड़ ओरसा पंचायत के ग्राम शीशाडीह निवासी सुमन नगेसिया भालू के हमले से हुआ घायल।

रविवार की शाम ओरसा पंचायत के ग्राम शीशाडीह निवासी सुमन नगेसिया पिता राजेश नगर उम्र 16 वर्ष जंगली भालू ने हमले कर घायल कर दिया। जंगली भालू के द्वारा उसके सर पर हमला किया गया है जिससे बुरी तरह से खून बह रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि सुमन नगेसिया और एक व्यक्ति रविवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर निकले थे कि अचानक भालू के द्वारा सुमन नगेसिया पर हमला कर दिया गया। वहीं साथ में गया हुआ व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। सुमन नगेसिया के द्वारा चिल्लाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे तब जाकर उसे छोड़कर जंगली भालू जंगल का ओर भाग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा सोमवार की सुबह दी गई जिसके बाद वहां पर गाड़ी भेज कर सुमन नेगीसिया को इलाज हेतु महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ अमित खलखो के द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं वन विभाग की ओर से तत्काल सहायता राशि 5000 दी गई है। कागजी कार्रवाई पूरा होने के उपरांत वन विभाग की ओर से जो मुआवजा राशि दी जाती हैं वह उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं जानकारी पाकर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और जंगली भालू के हमले से घायल सुमन नगेसिया वह उनके परिवार से मिले और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को अच्छे से इलाज करने की बात कही।

Related Post