Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

महुआडांड़ में शूकर पालन को लेकर घोटाला, लाभूक के खाते से पैसा निकासी कर लें जा रही है एनजीओ।

महुआडांड़ में शूकर पालन को लेकर घोटाला, लाभूक के खाते से पैसा निकासी कर लें जा रही है एनजीओ।

 

महुआडांड़ प्रखण्ड में पशु पालन विभाग द्वारा अक्सी पंचायत के ग्राम गोरया,बन्दवा में जी प्रज्जवलित विहार रांची एनजीओ द्वारा शूकर बीज का वितरण महिलाओं लाभूक के बीच किया गया लेकिन कुछ दिनों के बाद ही सभी शूकर के मर गये। 20 महिलाओं लाभूक के बीच यह शूकर का वितरण किया गया था। इस संबंध में गोरया बन्दुवा के महिला लाभूक इलीजावेद, प्रभा,मान्ती देवी, कृपा देवी, मंजू सहित अन्य लाभूक ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 और 5 जनवरी 2022 को एनजीओ द्वारा शूकर पालन हेतू शूकर बीज का वितरण किया था। जिसकी वजन सरकारी मानक अनुसार कम थी वही सभी शूकर धीरे धीरे कर मर गये। वही विभाग द्वारा सभी के बैंक खाते में 57550 रूपये भेजा गया। जिससे एनजीओ के सदस्य रामजीत उरांव और नवीन कुमार सिंह व्यक्ति द्वारा हमारे खाते से यह कह कर पैसा दूसरे खाते में डालवा दिया कि यह एनजीओ का पैसा है, जिससे सप्लायर को देना है वही इस संबंध में एनजीओ के सदस्य कृष्णा ने बताया कि सभी लाभूक के खाते में पैसा भेजा गया है जिससे निकल कर सप्लायर को दिया जाना वही। इस संबंध में कोई भी लाभूक को पता नहीं है की उनके खाते से बिना साईन के ही खाते से दूसरे के खाते में पैसा चला रहा है । इस लेकर ग्रामीण जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर से मिली और मरे हुए शूकर के मुआवजा सहित अवैध पैसे निकासी की जानकारी दी जिसपर जिप सदस्य ने डीसी लातेहार से मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही ।

इस संबंध में एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने कहा कि लाभूक द्वारा आवेदन देने पर जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।बताते चले की पूर्व में भी महुआडांड़ प्रखण्ड के कई गांवों में निदान फाउंडेशन द्वारा बकरी पालन योजना अन्तर्गत बकरी वितरण कर लाखों रूपये का घोटाला किया गया था।

Related Post