शॉर्ट सर्किट आग लगने से लाखों का समान जल कर खाक
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के समीप पकरार ग्राम निवासी वासुदेव यादव के घर में बीते शाम शॉर्ट सर्किट आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । वही भुक्तभोगी वासुदेव यादव ने बताया कल शाम हम लोग खाना खाकर सोए थे। रात्रि 11 बजे घर में धुवा निकलने लगा। और देखते ही देखते आग कि रफ्तार तेज हो गई। घर में हाला गुला सुन आस पास लोग इकट्ठा हुए । गांव वालों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की रफ्तार तेज़ होने के कारण टेंट में रखे साउंड मशीन व गदा समेत अन्य सारा सामान जल कर खाक हो गया।
आगे भुक्त भोगी ने बताया कि आग लगने से कम से कम आठ लाख का नुकसान हुआ है। बाहर में मेहनत कर पैसा इकट्ठा किये थे । कुछ अपनो से पैसा लेकर टेंट व साउंड का समान लिए थे ताकि गांव में ही रोजगार कर जीवन यापन कर सके।अभी ठीक कमाने का समय आया तो सारा समान जल कर खाक हो गया। वही पीड़िता ने उयायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है