जमशेदपुर : झुमुर महिला विकास समिति के तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मण्डल सिविल सार्जन से खासमहल स्थित कार्यालय में मिला तथा वर्षात के मौसम में बिलिचिंग पाउडर छिड़काव करने हेतु मांग पत्र सौंपा। जिसपर संज्ञान लेते हुए सिविल सार्जन ने संस्था को बिलिचिंग पाउडर उपलब्ध कराया। जिसे संस्था के सदस्यों के सहयोग से घाघीडीह, क्षेत्र में छिड़काव किया जाएगा।