जमशेदपुर :कांग्रेश पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए युवा नेता मनोज सरदार समेत दर्जनों कार्यकर्ता, [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9cPh4ozUDyw[/embedyt]वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मनोज सरदार समेत कार्यकर्ताओं को पार्टी के अंग वस्त्र पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण कराया, वहीं इस मौके पर सांसद विधुतवर्ण महतो,पूर्व विधायक मेनका सरदार ,जिला अध्यक्ष गुजन यादव समेत कई लोग मौके पर उपस्थित रहें।….मैं बता दूँ युवा नेता मनोज सरदार पूर्व विधायक स्व. हाडिराम सरदार के पुत्र है और हाडीराम सरदार पोटका विधान सभा के दो बार विधायक रह चूकें है।