Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

पोटका प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका2021-22 का आयोजन किया गया

पोटका प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2021-22 का आयोजन किया गया था उक्त प्रतियोगिता में पंचायत स्तरीय विजेता टीमों को झारखंड सरकार के खेल विभाग द्वारा टी शर्ट( जर्सी) वितरण किया गया वही आज प्रखंड परिसर में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार प्रमुख शुक्र मणि टू डू जिला परिषद चंद्रावती महतो हीरामणि मुर्मू के हाथों 34 पंचायत के बालोंको एवं 16पंचायत बालिकाओं की टीम को टी शर्ट दिया गया प्रत्येक टीम के16-16 खिलाड़ियों के लिए टी शर्ट( जर्सी) उपलब्ध कराया गया – मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सुनील महतो , मुखिया दीपानतारी सरदार पानो सरदार प्रखंड विकास पदाधिकारी महिंद्रा रविदास अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद साथ में पंचायत सेवकों उपस्थित रहे

Related Post