Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

राजनगर चाइलामां मैं युवक मिलन समिति एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक और बोलेंटारी ब्लड डोनरस एसोसिएशन झारखंड के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

 

– राजनगर प्रखंड अंतर्गत गांव चाय लामा के राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजक युवक मिलन समिति चाय लामा एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं भोलेंटारी ब्लड डोनरस एसोसिएशन झारखंड द्वारा सतवा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में ग्राम प्रधान रविंद्र मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्तदान लोगों की शरीर के लिए लाभदायक होता है वही आज युवक मिलन समिति चाय लामा के लोकेश मंडल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है रक्तदान करने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मिलन समिति द्वारा घूम घूम कर युवाओं एवं महिलाओं के बीच ब्लड देने के लिए जागरूक किया गया था वही आज रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं का भी ब्लड देने मैं उत्साह दिखाई दे रहा है रक्तदान शिविर में ग्राम प्रधान रविंद्र मंडल साहित्यकार सुनील दे डॉ अनूप मंडल समिति के लोकेश मंडल अनूप मंडल रविंद्र मंडल पप्पू मंडल सोमेन मंडल अजय मंडल राजेश मंडल अभिजीत मंडल नयन मंडल जयदेव दास आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

 

Related Post