चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
हांथी की आतंक से जान माल बचाने को लेकर किसानों संग कांग्रेस और माकपा शिष्टमंडल ने रेंजर से मिला
ज्ञापन सौंपकर की हांथी भगाने की मांग
हांथी की आतंक से ग्रामीण रात रात भर सो नहीं रहे हैं
पड़ुवा गांव कें दर्जनों किसानों का घर फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं
कहा मुआवजा नहीं चाहिए हमें हांथी से मुक्ति दिलाईए
हांथी से बचाव के लिए तत्काल डीजल, मोबील उपलब्ध कराया
चंदवा। प्रखंड छेत्र के चकला पंचायत में जंगली हांथियों का आतंक इन दिनों बढ गया है, इनके आगमन सुनकर ग्रामीण सिहर जा रहे हैं, हांथी की विचरण से इलाके के किसान ग्रामीण कांप रहे हैं, सुदूरवर्ती गांव पड़ुवा में हांथियों ने दर्जनों किसानों का मकान फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं, लेकिन हाथियों को अब तक भगाया नहीं जा चुका है, शनिवार को हांथी से जान माल बचाने को लेकर किसानों संग कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक, सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान और माकपा नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने रेंजर राकेश कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है, तत्काल पहल कर किसानों ग्रामीणों की जान माल बचाने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह उनसे से किया इसपर रेंजर ने हांथियों को भगाने के लिए समुचित कदम उठाने आश्वासन दिया है, छेत्र के वनरक्षी को निगरानी रखने के निर्देश दिए, साथ ही हांथी से बचाव के लिए तत्काल ग्रामीणों को मशाल बनाने के लिए जला हुआ मोबील और डीजल उपलब्ध कराया, ग्रामीणों से मदद करने की अपील की है, सौंपे गए ज्ञापन में पड़ुवा व हरैया गांव कें किसान अखतर खान, राजकुमार उरांव, अनील उरांव, अजय मुंडा, बिजेंद्र उरांव, बिनोद उरांव, बालेश्वर उरांव, लालु उरांव, सीमा कुमारी, रीता देवी, संगीता कुमारी, सुनीता देवी ने कहा है कि पड़ुवा गांव में प्रत्येक दिन के रात्री में हांथी गांव में घुसकर दिवाल तोड़कर घरों में रखे अनाज को खा जा रहा है, गांव वालों की नींद उड़ा दिया है, पुरी रात छोटे छोटे बच्चे बच्चियों को पेंड़ की छाया में रात बिताया जा रहा है, कहा मुआवजा नहीं चाहिए हमें हांथी से मुक्ति दिलाईए सर, कभी भी किसी समय किसी के साथ अनहोनी हो सकती है, हांथी के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की गई है,
हांथी से जिस किसानों को नुकसान पहुंचाया गया है उनमें राजकुमार उरांव, रमेशर उरांव, रामदयाल उरांव, बिनोद उरांव, सिनोद उरांव, केलिया उरांव, सोमरा उरांव, मनोज उरांव, बंधु उरांव, बालेश्वर उरांव, रीता देवी, सोमारी देवी व अन्य के नाम शामिल हैं।