*लाला लाजपतराय की जयंती मनाई गई*
… चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 28 जनवरी 2022 को चंदवा के एम्बीशन कंप्यूटर सेन्टर में वीर क्रांतिकारी लाला लाजपतराय का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर कृष्णा रजक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही इस एम्बीशन कोचिंग सेंटर के छात्रों द्वारा कई गीत गाये गए। कार्यक्रम के अंत मे लाला लाजपतराय के जीवन पर एम्बिशन कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहिनिश कुमार एवं संस्कृति क्लब के वेदांत अग्रवाल ने ब्रांच मैनेजर को पौधा एवं पुस्तक दे कर सम्मानित किया।
साथ में एम्बीशन कंप्यूटर के छात्र छात्रा ईशा ओझा, रितिका गिरी शिवानी कुमारी , पमी कुमारी आर्यन , मोहित श्रीकांत , शिवम कुमार इत्यादि थे।