*बारेसांढ़ में 9 घंटे तक मेदिनीनगर महुआडांड़ सड़क रहा जाम*
*पाँच वर्ष से लगा जिओ नेटवर्क चालू करने का मांग कर रहे थे ग्रामीण*
**गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट**
गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में मेदिनीनगर महुआडांड़ सड़क को ग्रामीणों नें 9 घंटे तक जाम रखा। ग्रामीणों नें इंटरनेट समस्या को देखते हुए जिओ नेटवर्क चालू कराने की मांग को लेकर पूर्व में उपायुक्त को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों नें 15 जनवरी तक सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारीयों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था, चुंकि वन विभाग और जिओ अधिकारी एक दूसरे की कमी का आरोप लगाते हुए पिछले पाँच वर्षों से ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रहे थे। तय तिथि तक प्रतिनिधि नहीं आने के कारण ग्रामीणों नें सुबह 4:00 बजे से ही मेदिनीनगर – महुआडांड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिए। पहले पाँच घंटे तक कोई अधिकारी नहीं आने से ग्रामीण काफी नाराज हो गये थे। हालांकि बारेसांढ़ थाना प्रभारी लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि, डीएफओ साहब आकर ग्रामीणों से वार्ता करें तब ही जाम हटेगा। बाद में देखते ही देखते 2 किलोमीटर तक वाहनो का कतार लग गया। लोग मानने को तैयार नहीं थे। उसके बाद 11:00 बजे के आसपास सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर अंचल निरिक्षक जामस्थल पर पहुँचे। ग्रामीणों के लगातार वार्ता विफल हो रही थी, उसके बाद अंचल निरिक्षक अलीमुद्दीन जी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि,22 जनवरी को बारेसांढ़ स्टेडियम में जिओ, वन विभाग व अन्य अधिकारीयों की ग्रामीणों के साथ संयुक्त बैठक किया जाएगा और इसके बाद जाम हटाया गया। ग्रामीणों नें भी हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन अंचल निरिक्षक दिया, जिसमें यदि 22 जनवरी तक दोनों विभाग के प्रतिनिधि नहीं पहुँचे तब पुनः 23 जनवरी से आंदोलन शुरू किया जाएगा।