*आज नरसिंहगढ़ राजबाड़ी के, बहुचर्चित देव परिवार के चंदन नारायण देव जी ने,अपने माता स्वर्गीय पुष्पा देवी जी के पुण्यतिथि पर, मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए स्वर्गीय मां के आदर्शों एवं उनके विचार धाराओं पर चलकर,परिवार के सदस्य के रूप में एक और पुत्र अंजन नारायण देव,पुत्रवधू वर्षा नारायण देव,मोनिका नारायण देव, पोता अनिकेत नारायण देव, सुपुत्री तनुश्री एवं बनाश्री, दामाद अंजन एवं चिन्मय जी और साथ ही साथ नाती-नतिनी के रुप में आयुषी, आयुष एवं जिया ने मिलकर इस दिन को समर्पित किया, जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में,वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की.वहीं कहीं ना कहीं अपने स्वर्गीय मां के सोच एवं उनके विचार धाराओं को धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों की सेवा कर एवं उनके यादों को ताजा करते हुए उन्हें अर्पण किया सच्ची श्रद्धांजलि.नमन है ऐसे सोच एवं ऐसे विचार धाराओं के परिवार के सभी सदस्यों का. निरंतर कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में इस परिवार के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर सहयोग प्रदान करते हुए आ रहे हैं.आज स्वर्गीय पुष्पा देवी जी को भी गर्व महसूस होता होगा कि उन्होंने अपने कोख से ऐसे लाल को जन्म दिया.आज इस दिन स्वर्गीय पुष्पा देवी जी को अश्रुपूर्ण आंखों से शत शत नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण करता है धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ राजबाड़ी के समस्त देव परिवार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन.
*