Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

कलिकापुर गांव में परंपरागत तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत कलिकापुर पंचायत में अंग्रेज शासकों के समय से चली आ रही परम्परा. यह तीरंदाजी प्रतियोगिता ! आज 14 जनवरी मकर संक्रान्ति के सुभ अवसर पर भेजा बिंधा (तीरंदाजी) प्रतियोगिता श्री चंचल कुमार भगत का नेतृत्व मैं कलिकापुर मैदान में संपन्न हुआ । तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता के सर्वप्रथम स्थान बलीजूड़ी गांव का रहने वाला पीथो हंसदा हैं। इस परंपरागत कार्यक्रम का पोटका प्रखंड के कालिकापुर के पूर्व मुखिया श्री होपना महली द्वारा उपस्थित होकर तीरंदाजी विजेता को उपहार देकर सम्मानित किया गया । संचालन नायके नारायण हंसदा , साथ में नवेंदु भकत , पवन कैबर्त, डॉक्टर कैबर्त आदि ग्रामीण उपोस्थित थे।

Related Post