Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

भाकपा माओवादियों ने बीती रात जमकर तांडव किया। बॉक्साइट खनन में लगे हाईवा, पिकअप, पोकलेन समेत 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कुजामपात गुमला

भाकपा माओवादियों ने बीती रात जमकर तांडव किया। बॉक्साइट खनन में लगे हाईवा, पिकअप, पोकलेन समेत 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। माओवादियों ने इस दुस्साहसिक वारदात को गुमला जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र के कुजामपाट में स्थित बॉक्‍साइड माइंस में अंजाम दिया।

सभी वाहन आदित्य बिरला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी, रेजिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कांट्रेक्टर तथा NKCPL कंपनी के बताये जा रहे हैं। जलाये गये वाहनों में  ड्रिल मशीन,  JCB वाहन,  हाईवा, मशीन समेत अन्य वाहन शामिल है। माओवादियों ने वारदात स्‍थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें पार्टी के आदेश के बाद ही फिर से काम शुरू करने को कहा गया है। बिना पार्टी के आदेश के काम करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही इलाके में रह रहे लोगों को रोजगार, मुआवजा और बुनियादी सुविधा देने के लिए कंपनी को कहा गया है। माइंस में काम करने वाले लोगों को भी संगठन की तरफ से हरी झंडी मिलने तक काम का बहिष्‍कार करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि दो बोलेरो पर सवार होकर करीब 40 की संख्या में माओवादी माइंस में पहुंचे थे। कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी की। फिर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सभी अत्‍याधुनिक हथियार से लैश थे। घटना के बाद से इलाके में दह‍शत का माहौल है।

सबसे बड़ा आगजनी की नक्सली घटना, गुमला जिले के कुजाम पाठ 4 नंबर खंता में 27 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, 40 की संख्या में आए थे नक्सली, जलाए गए वाहनों का कीमत ₹11 करोड़ से अधिक बताई गई है। गुमला में लगातार घट रही है नक्सली घटनाएं इलाके में भय का माहौल।

सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह SDPO मनीष चंद्र लाल ने घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का दावा है कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते ने लेवी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। सुरक्षा बलों ने माओवादियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

 

Related Post