Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल की प्रयाश हुई सफल एक घण्टे में बना अंधे सत्या पात्र का नया राशन कार्ड।

पोटका प्रखंड के शंकरदा गाँव निवासी सत्या पात्र, उम्र – 70 वर्ष, जो एक अंधे भी हैं पूर्व में उनके पास एक पी.एच. राशन कार्ड उनके पत्नी के नाम से था जो पहले ही डिलीट हो चूका था।जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा था। जिप सदस्या के कहने पर ही उनके परिवार वालों द्वारा उनके पुत्र बधु बसुमती पात्र के नाम से नये राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करवाया गया था जो उनके लापरवाही के कारण ही श्रीमती मंडल के पास चार माह से नहीं पंहुचाया गया था आज जैसे ही ऑनलाइन की रशीद पँहुचाया गया तथा श्री पात्र द्वारा राशन कार्ड के अभाव से खाद्यन्न की समस्या से अवगत कराई गई – वैसे ही जिप सदस्या श्रीमती मंडल के निदेश पर पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा व्हाट्सऐप्प के जरिये डी.एस.ओ.पूर्वी सिंहभूम को ऑनलाइन आवेदन का पर्ची भेज कर सारी बस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुये यथाशीघ्र अंधे बेचारे को राशन कार्ड बनवा देने की अनुरोध कि गई। डी.एस.ओ. द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये एक घण्टे के अंदर राशन कार्ड की स्वीकृति देकर व्हाट्सऐप्प में भेज दिया गया। जिप सदस्या श्रीमती मंडल उसे निकलवा कर आज ही नये राशन कार्ड सत्या पात्र के हाथों में दिये साथ ही एक कंबल भी दिये। इस ठिठुरते ठंड में कंबल पाकर एवं राशन कार्ड पाकर बेचारे बहत खुश नजर आये।।
पोटका प्रखंड के शंकरदा गाँव निवासी सत्या पात्र, उम्र – 70 वर्ष, जो एक अंधे भी हैं पूर्व में उनके पास एक पी.एच. राशन कार्ड उनके पत्नी के नाम से था जो पहले ही डिलीट हो चूका था।जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा था। जिप सदस्या के कहने पर ही उनके परिवार वालों द्वारा उनके पुत्र बधु बसुमती पात्र के नाम से नये राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करवाया गया था जो उनके लापरवाही के कारण ही श्रीमती मंडल के पास चार माह से नहीं पंहुचाया गया था आज जैसे ही ऑनलाइन की रशीद पँहुचाया गया तथा श्री पात्र द्वारा राशन कार्ड के अभाव से खाद्यन्न की समस्या से अवगत कराई गई – वैसे ही जिप सदस्या श्रीमती मंडल के निदेश पर पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा व्हाट्सऐप्प के जरिये डी.एस.ओ.पूर्वी सिंहभूम को ऑनलाइन आवेदन का पर्ची भेज कर सारी बस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुये यथाशीघ्र अंधे बेचारे को राशन कार्ड बनवा देने की अनुरोध कि गई। डी.एस.ओ. द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये एक घण्टे के अंदर राशन कार्ड की स्वीकृति देकर व्हाट्सऐप्प में भेज दिया गया। जिप सदस्या श्रीमती मंडल उसे निकलवा कर आज ही नये राशन कार्ड सत्या पात्र के हाथों में दिये साथ ही एक कंबल भी दिये। इस ठिठुरते ठंड में कंबल पाकर एवं राशन कार्ड पाकर बेचारे बहत खुश नजर आये।

Related Post