बेतला,बरवाडीह , संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मोहम्मद आलम अंसारी को बरवाडीह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (B.P.O.)बनाया गया , बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने पत्र निर्गत कर प्रतिनियुक्त किया ।
बरवाडीह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त मो0 आलम अंसारी को बीडीओ राकेश सहाय ने पत्र निर्गत कर प्रतिनियुक्त किया ,वहीं इससे पहले रोजगार सेवक रवि कुमार को बनाया गया था बीपीओ । बरवाडीह राकेश सहाय ने कहा की मनरेगा के कामों में तेजी लाना इसके लिए अब हर समय कर्मी लोग को बदल कर काम कराया जाएगा ।हर पंचायत में अब मजदुरो को जल्द योजना चालू कर काम दिया जाएगा ।